अफगानिस्तान की सेना ने सोमवार को हेलमंड प्रान्त में सिलसिलेवार अभियानों को अंजाम दिया था जिसमे तक़रीबन 15 तालिबानी चरमपंथियों की मौत हो गयी है। खम्मा प्रेस के मुताबिक, इन पूर्वनियोजित हमलो को प्रान्त के विभिन्न जिलों में अंजाम दिया गया था।
इसके आलावा सेना ने चार चरमपंथियों को भी हिरासत में लिया था और तालिबान द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंग को ध्वस्त कर दिया था। सैन्य सूत्र ने बताया कि “अफगान विशेष सेना के अभियान में हेलमंड प्रान्त के नहर-ए-सराज जिले में तालिबान की आईईडी सुविधा और गैरकानूनी नारकोटिक वित्तपोषण को तबाह करना था। चार चरमपंथियों को हिरासत में लिए गया है और एक सुरंग को ध्वस्त कर दिया गया है।”
इसके आलावा मूसा कलह जिले में पांच चरमपंथियों की मौत एक हवाई हमले में हुई है। सूत्र के मुताबिक, कजाकी जिले में हवाई हमले से दो तालिबानी लड़ाकों की मौत हो गयी थी। नहर-ए-सराज जिले में चार से अधिक तालिबानी चरमपंथियों की मौत हो गयी थी।
इस अभियान पर तालिबान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हाल ही में अमेरिका और तालिबान के अधिकारीयों के बीच छठे स्तर की वार्ता का अंत हुआ था। अफगानिस्तान और तालिबान के अधिकारी मॉस्को में इस हफ्ते दो दिवसीय मुलाकात में शरीक होंगे।
तलिबान ने निरंतर राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार से मुलाकात के प्रस्ताव को खारिज किया है क्यों की उनके मुताबिक अफगानिस्तान सरकार अमेरिका के हाथो की कठपुतली है। अप्रैल में अंतर अफगान वार्ता का दोहा में आयोजन होना था लेकिन बैठक में शामिल अफगानी अधिकारीयों की सूची पर तालिबान ने आपत्ति दर्ज की थी।