Fri. Nov 22nd, 2024
    मोहम्मद शमी

    भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को आईसीसी विश्वकप के 28वें मैच में एक कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारत को कमजोर अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजो को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और टीम 50 ओवर में 224 रन ही बना पाई। जवाब में, बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गई और उन्हे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    225 रनो के लक्ष्य का बचाव करते हुए, भारत के स्टार तेज गेंदबाज- मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को महत्वपूर्ण विकेट दर्ज करवाए। हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने भी उनका समर्थन किया। जहां बुमराह की अफगानिस्तानी टीम के लिए चीजो को मुश्किल कर दिया था, उसके बाद उन्हे मोहम्मद शमी से भी बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। आखिरी की 6 गेंदो में शमी ने टीम को और कमजोर बना दिया था और मोहम्मग नबी का अहम विकेट के साथ हैट ट्रिक लेकर टीम के लिए जीत सुनिश्चित की थी।

    शमी विश्वकप में हैट-ट्रिक लगाने वाले 10वें गेंदबाज और दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। शमी की घातक गेंदबाजी देख भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज जो हाल में अपने अंगूठे की चोट के कारण विश्व से बाहर हुए है उन्होने शमी को एक बधाई संदेश भेज दिया है।

    19 जून (बुधवार) को, धवन टूर्नामेंट से अंगूठे की चोट के कारण बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को ओवल में खेलते हुए उन्हे पैट कमिंस की गेंद का सामना करते हुए चोट आई थी। उनकी जगह अब टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में धवन ने 117 रन की शानदार पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *