Mon. Dec 23rd, 2024
    मोहम्मद नबी

    अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए पहले टी-20 मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते आए, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से मात दी है।

    देहरादून में खेले गए मैच में रहस्मयी स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए और आयरलैंड की टीम को निर्धारित 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान में केवल 132 रन ही बनाने दिए।

    मोहम्मद नबी ने छठे विकेट के लिए नजीबुल्लाह जादरान के साथ मैच विजेता साझेदारी की, जिसमें नबी ने 40 गेंदो में नाबाद (49) रन की पारी खेली, साथ ही उनके जोड़ीदार जादरान ने 36 गेंदो में (40) रन की नाबाद पारी खेलकर कर टीम को 4 गेंद शेष रहते तीन टी-20 मैचो की सीरीज की पहली जीत दर्ज करवायी।

    अफगानिस्तान की टीम मैच में एक बार दुविधा में दिखाई दे रही थी क्योंकि टीम के 50 रन पर 5 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद बाए-दाए हाथ की नबी और जादरान की जोड़ी ने नाबाद साझेदारी कर टीम को आयरलैंड के ऊपर लगातार 8वीं जीत दर्ज करवायी।

    34 साल के नबी को मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया, उन्होने अपनी 40 गेंद की पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया था वही उनके साथ ने जादरान ने भी इस मुश्किल विकेट में विपक्षी गेंदबाजी के विपरीत अच्छी बल्लेबाजी की।

    आयरलैंड की टीम से बॉयड रंकिन ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

    मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के एक वक्त 65 रन पर 6 विकेट थे लेकिन उसके बाद जॉर्ज डॉकरेल और विकेटकीपर बल्लेबाज स्टुअर्ट पोयंटर ने 34 और 31 रन की नाबाद पारी खेली सातवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

    राशिद खान, जो इस समय टी-20 की गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर है, उन्होने अपने पहले ओवर में जलवा बिखेरना शुरू किया और अपने पहले ओवर की शुरूआती 3 गेंद में उन्होने 3 विकेट चटकाए, जिसके बाद 12वें ओवर तक टीम 65 रन पर छह विकेट खो बैठी थी।

    जॉर्ज डॉकरेल और विकेटकीपर बल्लेबाज स्टुअर्ट पोयंटर ने उसके बाद अफगानिस्तान के स्पिनरो को सही तरीके से खेला और कुछ आक्रमक शार्ट लगाए। जिसमें अपनी पारी की आखिरी 30 गेंदो में उन्होने 47 रन बनाए।

    नबी ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सीरीज का अगला मैच भी सामान्य जगह में शनिवार को खेला जाएगा।

    https://www.youtube.com/watch?v=-vUlCnEtm30

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *