Tue. Dec 24th, 2024
    लैंडमाइन ब्लास्ट

    अफगानिस्तान के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह दौलतज़ई ने बताया कि “रविवार शाम को लैंडमाइन में बम के विस्फोट होने से सात बच्चों की मृत्यु हो गयी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।” टोलो न्यूज़ के मुताबिक, मोहतरलाम शहर में बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे जहां वे विस्फोट का शिकार हो गए थे।

    आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खानो और अनएक्स्प्लोडेड ऑर्डनेन्स से प्रति माह अफगानिस्तान में 120 नागरिक प्रभावित होते हैं। विस्फोट वाली 3400 वर्ग किलोमीटर जमीन को साफ़ कर दिया है जबकि अफगानिस्तान में 1700 वर्ग किलोमीटर की सफाई अभी बाकी है।

    अफगानिस्तान में तालिबान के साथ संघर्ष में भी काफी जनहानि हो रही है। अमेरिका और तालिबान देश में शांति के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। हाल ही में तालिबान ने अफगानी सेना के खिलाफ संघर्ष अभियान की शुरुआत की थी जिसमे में अब वह सेना के खिलाफ आक्रमक कार्रवाई की शुरुआत करेगा।

    तालिबान का हमला

    इसके कुछ घंटो पहले ही तालिबान ने नांगरहार में सेना पर आक्रमण किया था जिसमे तालिबान के 27 लड़ाके ढेर हो गए थे।

    सरकार ने बयान जारी कर बताया कि “वार्षिक स्प्रिंग आक्रमण का ऐलान करने के कुछ घंटो बाद तालिबान ने जिला गवर्नर दफ्तर के नजदीक हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया और पराजित कर दिया था।”

    तालिबान के संघर्ष अभियान को बढ़ाने के बाबत शान्ति वार्ता के अमेरिकी राजदूत जलमय ख़लीलज़ाद ने ट्वीट कर कहा कि “तालिबान का संघर्ष अभियान की शुरुआत का बयान गैर जिम्मेदाराना है। सरकार ने सुरक्षा योजना का ऐलान किया है इसलिए हिंसा को बढ़ाना एक गैर जिम्मेदाराना सुझाव है। अफगानी जनता ने स्पष्ट तौर पर शान्ति की हिमायत की है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *