Mon. Jan 20th, 2025
    काबुल में हमला

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तीन सिलसिलेवार बम धमाको से दहल गया है। रायटर्स के मुताबिक, एक बम सरकारी कर्मचारियों को ले जा रही बस में गिरा था जिसमे करीब 12 लोगो की मौत हो गयी है। अधिकारीयों ने बताया कि खनन एवं पेट्रोलियम मंत्रालय के पांच कर्मचारियों की मौत हो गयी है और बस हमले में 10 लोग घायल है।

    तीन सिलसिलेवार आतंकी हमला

    दूसरे विस्फोट में सात लोगो की मौत हो गयी है और 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। काबुल के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि “पहले एक मिनीबस में एक चुम्बकीय बम रखा गया था और इसके बाद बस हमले की जगह के नजदीक एक फियादीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था और तीसरा विस्फोट तब हुआ जब एक कार को अज्ञात चरमपंथियों ने उड़ा दिया था।”

    उन्होंने कहा कि “इन सभी तीन विस्फोटो से मृतको की संख्या का आंकड़ो में इजाफा हो सकता है।” किसी भी चरमपंथी समूह ने इन हमलो को जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल में अमेरिकी मरीन के जनरल जोशेफ दुंफोर्ड, जॉइंट चीफ ऑफ़ स्टाफ के चेयरमैन, नाटो और अमेरिका के आला अधिकारीयों से मुलाकात कर रहे हैं।

    अफानिस्तान पर अमेरिका एक समझौते पर बातचीत की कोशिश कर रहा है ,जिसके तहत अफगानी सरजमीं से सभी विदेशी सैनिको की वापसी होगी और इसके बदले में तालिबान के चरमपंथियों ने विभिन्न सुरक्षा गारंटी दी है। तालिबान ने वादा किया है कि वह अपने देश को आतंकी समूहों के लिए सुरक्षित पनाहगार नहीं बनने देंगे।

    अफगान सुरक्षा जानकारों ने कहा कि “चरमपंथियों ने शान्ति वार्ता का अधिक लाभ उठाने के लिए हमलो को तीव्र कर दिया है।” क़तर में इस माह आठवें चरण की वार्ता की शुरुआत होगी।”

    क़तर की राजधानी दोहा में दो दिनों तक अफगानी अधिकारीयों और तालिबानी प्रतिनिधियों के बीच महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा हुई थी। दोनों पक्षों ने नागरिक हताहत को शून्य करने के लिए कार्य करने की जरुरत पर जो दिया है।

    साथ ही महिलाओं की राजनीति, सामाजिक, अर्थव्यवस्था, शैक्षणिक, सांस्कृतिक मामलो में भागीदारी को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *