लश्कर गाह (अफगानिस्तान), 22 मई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में हवाई हमलों की एक श्रृंखला में 16 तालिबान आतंकवादी मारे गए। इनमें तालिबान का एक स्थानीय नेता भी शामिल है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जावाक ने बताया कि हवाई हमले मंगलवार को हेलमंड के मारजा और सांगिन जिलों में किए गए। इसमें 16 तालिबानी मारे गए जिनमें उनका स्थानीय नेता मुल्ला हमजा उर्फ दुलगे मिसहर भी शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि हमलों में आतंकियों के पांच ठिकाने भी नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों के ठिकानों पर हमले जारी रहेंगे।
जावाक ने कहा कि हमलों में सरकारी बलों या किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
तालिबान ने सरकार के इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।