रविवार को अफगानिस्तान के तीन प्रांतो में कई स्तर के हवाई हमले किये गए थे जिसमे 24 तालिबानी आतंकियों की मौत हो गयी थी। यह हवाई हमला पक्तिका प्रान्त में ज़ुर्माट और बरमल जिलों में किया गया था जिसमे 20 आतंकियों की मौत हो गयी थी।
इसके आलावा ग़ज़नी प्रान्त के अंडर जिले में दो अन्य आतंकवादियों की मौत हो गयी थी। जबकि दो अन्य हेरात प्रान्त के फ़ारसी जिले में मारे गए थे। अफगान नेशनल डिफेन्स एंड सिक्योरिटी फाॅर्स ने हथियारबंद चरमपंथियों के खिलाफ अभियान तीव्र कर दिया है।
यह हथियारबंद समूह समस्त आफ्गानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। अलबत्ता, तालिबान ने इस हवाई हमले के बाबत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। शहर-ए-नवा इलाके में काउंटरपार्ट इंटरनेशनल के चैरिटी के कार्यालय की इमारत के परिसर पर हमला बोला।
अफगानिस्तान में 18 वर्ष की जंग से शान्ति के लिए तालिबान के साथ छठी दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी अधिकारी दोहा में मौजूद थे। बीते नौ महीनो से दोनों पक्षों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है।