Mon. Nov 18th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “अमेरिका तालिबान के साथ शान्ति समझौते पर पंहुचने के बाद अफगानिस्तान की सरजमीं पर सैनिको की कटौती कर 8600 की तैनाती करने की योजना बना रहा है।” अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता का दौर जारी है।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “तालिबान से समझौता होने की स्थिति में हम सैनिकों की संख्या को घटाकर 8600 कर देंगे और इतने सैनिक हमेशा वहां मौजूद रहेंगे। हमारा वहां पर अच्छी पकड़ रहेंगी।”

    ट्रम्प ने यह भी कहा कि “भविष्य में अगर अफगानिस्तान की सेना हमला करती है तो हम उसे ऐसा जवाब देंगे जिसके बारे में किसी ने सोचा तक भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तब हम इतनी बड़ी सेना के साथ आएंगे जो पहले कभी देखी नहीं गई होगी।”

    तालिबान और अमेरिका शान्ति समझौते के काफी करीब है और इसके तहत अमेरिका अफगानी सरजमीं से सैनिको को वापस बुलाएगा और इसके बदले में तालिबान आश्वस्त करेगा कि वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवादी समूहों को नहीं करने देगा।

    अफगानिस्तान में अभी अमेरिका के 14000 सैनिक मौजूद है और वह न्यूनतम स्तर तक सैनिको की संख्या को कम करने की कोशिश करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने निरंतर कहा कि वह अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिको की वापसी चाहते हैं। तालिबान के साथ अफगानी शान्ति प्रक्रिया का नेतृत्व अमेरिका कर रहा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *