Mon. Dec 23rd, 2024
    हज़रतुल्लाह ज़ज़ई

    आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच देहरादून में शनिवार को तीन टी-20 मैचो की सीरीज का दूसरा टी-20 खेला गया। जहां हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने अफगानिस्तान की टीम से मैदान के चारो और रन बनाए औरर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान में 278 तक लेकर गए।

    20 साल के जजई ने इस मैच में नाबाद 162 रन की पारी खेली, जिसमें 16 छक्के और 11 चौके शामिल है, जहां अफगानी टीम के फैंस ने देहरादून में मैच का पूरा आनंद लिया।

    ज़ज़ई ने अपनी इस पारी में 16 छक्के लगाए जो की टी-20 प्रारूप में एक विश्व रिकॉर्ड बना है। इससे पहले टी-20 प्रारूप में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऐरोन फिंच के नाम था और उन्होने जिम्बाव्वे के खिलाफ अपनी 172 रन की पारी में 14 छक्के लगाए थे।

    इस मैच में अफगानिस्तान की टीम से एक और रिकॉर्ड बना, जहां टीम के सालामी बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी की थी।

    आयरलैंड की टीम से ओपनिंग करने उतरे पॉल स्टर्लिंग ने पारी की शुरूआत छक्के का साथ की और टीम को अफागनिस्तान के लक्ष्य के पास तक ले जाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे।

    मैच के आखिरी तक आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान में 194 रन ही बना सकी और दूसरे टी-20 मैच में 84 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    “यह एक बहुत निराशाजनक रात थी,” स्टर्लिंग ने कहा। “अब हमें फिर से इकट्ठा होने की जरूरत है।”

    क्रिकेट आतिशबाजी की रात अफगानिस्तान से संबंधित थी – क्योंकि अफागनिस्तान की टीम ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के 260-3 रन के स्कोर को पछाड़कर, टी-20 में सबसे विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जिसमें ज़ज़ाई की 162 रन की नाबाद पारी शामिल थी।

    उन्होने कहा, ” मैंने बस अपना प्राकृतिक खेल खेला है और आज मेरा दिन था। बल्लेबाजी के लिए विकेट बहुत अच्छी थी।

    टी-20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को देहरादून में ही खेला जाएगा। जिसके बाद यह दोनो टीम आपस में पांच वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज भी खेलेगी।

    https://www.youtube.com/watch?v=sPtJfOufceM

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *