Thu. Jan 23rd, 2025
    अफगानिस्तान

    पाकिस्तान में रविवार रात को पाकिस्तान के दूतावास के बाहर हमले में तीन नागरिक घायल हुए थे। यह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में धमाका हुआ था, इसमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल था।

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि “आईईडी जलालाबाद में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विस्फोट हुआ था। सभियो पाकिस्तानी कर्मचारी सुरक्षित है। एक पुलिसकर्मी और दो आवेदनकर्ताओं के जख्मी होने की सूचना है।”

    उन्होंने कहा कि “हम अफगानिस्तान के विभागों के साथ के परिसर और सैनिको को सुरक्षा की मजबूती के बाबत सुनिश्चित किया जा सके।”

    दो दिन पूर्व ही काबुल के एक शादी समारोह में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमे 63 निर्दोष लोगो ने अपनी जान गंवाई थी और सैकड़ो लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। इस्लामिक स्टेट ने इस घृणित हमले की जिम्मेदारी ली थी।

    अफगानिस्तान की सरकार ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न को स्थगित करने का ऐलान किया था और यह काबुल के शादी हॉल में आत्मघाती हमले के बाद लिया गया निर्णय है। साथ ही उन्होंने दरुलामन स्थल के उद्घाटन को भी स्थगित कर दिया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *