Thu. Jan 23rd, 2025
    त्रिपक्षीय वार्ता बीजिंग

    अफगानिस्तानचीनपाकिस्तान के बीच में त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन अगले सप्ताह चीन में होगा। चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक 26 दिसंबर 2017 को अफगानिस्तान-चीन-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन बीजिंग में किया जाएगा।

    विदेश मंत्रालय ने बताया कि बीजिंग में आयोजित होने वाली इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी और पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ शिरकत करेंगे।

    चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुईंग ने कहा कि तीनों देशों के बीच में मुख्य रूप से तीन विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। जिसमें पारस्परिक राजनीतिक विश्वास व सुलह, विकास सहयोग व कनेक्टिविटी और सुरक्षा सहयोग व आतंकवाद को लेकर चर्चा होगी। साथ ही तीनों देशों के बीच में वार्ता और सहयोग बढ़ाने के लिए ये बैठक एक मंच प्रदान करेगा।

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच हमेशा रिश्तों को मजबूत करने व सहयोग करने के लिए चीन एक दोस्त व पड़ोसी के रूप में भूमिका अदा करता है। चीन की कोशिश है कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच में आपसी तनाव कम होकर सहयोग को बढ़ावा मिले।

    पाकिस्तान व अफगान के बीच में तनावपूर्ण संबंध

    प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि 26 दिसंबर को होने वाली त्रिपक्षीय बैठक से अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच सुधार संबंधों को बढ़ावा मिलेगा व पारस्परिक विश्वास मजबूत होगा।

    गौरतलब है कि वर्तमान में पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध बने हुए है। अफगानिस्तान में जारी आतंकवादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

    वहीं भारत व अफगानिस्तान की बढ़ती नजदीकियों पर भी पाकिस्तान को कड़ा ऐतराज होता है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भी अफगानिस्तान को लेकर हुई चर्चा में भारत ने चीन व पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा था।

    खुद अफगानिस्तान के राजदूत ने भी पाकिस्तान के ऊपर सीमा पार का उल्लंघन करने व फायरिंग करने का आरोप भी लगाया था।