अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानी मध्य प्रान्त में मंगलवार को एक चुनावी रैली कर रहे थे और इस रैली में फोयादीन हमला हुआ था। इस फियादीन हमले में मृतको का आंकड़ा 26 पर पंहुच गया है और 42 लोग अभी भी जख्मी है।
टोलो न्यूज़ के हवाले से आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि “राष्ट्रपति अशरफ गनी की मध्य प्रान्त परवान में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगो की मौत हुई हिया और 42 नागरिक बुरु तरह जख्मी है।” इस पहले स्थानीय पुलिस ने कहा था कि हमले में आठ लोगो की मृत्यु हुई है और 10 नागरिक जख्मी है।
स्थानीय अधिकारियो के मुताबिक यह हमला परवान जिले के चरिकर शहर में सुबह 11.40 बजे हुए था। मोटर बाइक पर एक फियादीन हमलावर ने विस्फोट कर दिया जब काफी लोग समारोह के लिए बैठक स्थल की तरफ बढ़ रहे थे। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
तालिबान ने कहा कि “वह चुनावी अभियान में सुरक्षा सेना को निशाना बना रहे थे।” परवान प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख कासिम संगीन ने कहा कि “मृतकों की शवो को अस्पताल भेज दिया गया है। कई जख्मी नागरिक अपनी स्वस्थ स्थिति में नहीं है और कई लोगो की पहचान अभी नहीं हो सकी है।”
मंगलवार को इसके बाद अफगानिस्तान में अमेरिका के दूतावास के नजदीक एक बम धमाका हुआ था जो रक्षा मंत्रालय की ईमारत की काफी नजदीक था। हालाँकि इस हमले में किसी हताहत की सूचना नहीं दी गयी है। इस वर्ष सितम्बर में चुनावो का आयोजन होना है जी पिछली बार दो दफा टाले जा चुके हैं।
अमेरिका के साथ शान्ति समझौते के रद्द होने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तानी सरजमीं पर सेनाओं के खिलाफ कार्रवाई को काफी आक्रमक कर दिया है और अब चुनावो के आयोजन के दौरान इसके बढ़ने का भय है। काबुल में हुए एक कार हमले के कारण तालिबान और अमेरिका के बीच वार्ता को रद्द कर दिया गया था।