अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि काबुल में एक कार के हुए बम धमाके में 10 की मौत और 42 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। कार बम धमाका शाश्दारक इलाके में अंजाम दिया गया था। इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर भी शामिल था और यह नेशनल डायरेक्टरेट फॉर सिक्योरिटी के ठिकाने के करीब हुआ था।
तालिबान ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। कथित तौर पर इसमें विदेश सेना को निशाना बनाया गया था जो एनडीएस के केंद्र की तरफ बढ़ रहे थे। हाल ही में काबुल के ग्रीन विलेज कंपाउंड में ट्रक पर विस्फोट भरकर हमला किया गया था।
इस हमले में 16 लोगो की मौत हो गयी थी और 119 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। अफगानिस्तान के कुंदुज़ शहर में विस्फोट से छह सुरक्षा सैनिको की मौत हो गयी थी। यह शहर अफगानी सरकारी सेना और तालिबान के बीच घंटो तक जंगी सरजमीं बन गया था।
तालिबान के समक्ष शहर पर कब्ज़ा करने का आखिरी मौका था। शनिवार को काबुल हॉल में आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था। अफगान आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि पीडितो में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। इस्लामिक स्टेट समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।