Sun. Jan 19th, 2025
    काबुल में यूएन के एनजीओ की ईमारत पर आतंकी हमला

    अफगानिस्तान में बुधवार को शहर ए नाव क्षेत्र में कॉउंटरपार्ट इंटरनेशनल बिल्डिंग पर एक बंदूकधारी ने हमला किया था। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। टोलो न्यूज़ के मुताबिक सुबह से इस इलाके में भारी विस्फोट और गोलीबारी की आवाजे सुनी जा सकती है।

    आंतरिक मामले के मंत्री नुसरत रहीमी ने कहा कि “पुलिस ने इस क्षेत्र को घेर रखा है और अभी तक संगठन के 150 लोगो को बचाया जा चुका है। हालाँकि अभी तक सरकारी विभागों ने आंकड़ा जारी नहीं किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 जख्मी लोगो को अस्पताल भेज दिया गया है।

    रहीमी के मुताबिक, पुलिस अभी भी बिल्डिंग से सभी को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है। टोलो न्यूज़ की रिपोर्टर अनीसा शाहिद ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों के पास से एक विस्फोटक से भरे वाहन को जब्त कर लिया गया है। अज्ञात संख्या में हमलावरों ने बुधवार सुबह में यूएन के एनजीओ की बिल्डिंग में हमला किया था।

    घटना स्थल पर तत्काल एम्बुलेंस, आग बुझाने वाले संयंत्रों और सैन्य वाहनों को भेजा गया था। 20 दिनों पूर्व काबुल में एक सरकारी ईमारत में हमला हुआ था इसमें कई लोगो की मौत हुई थी। अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत ने तालिबान के इस हमले की कड़ी निंदा की है।

    अमेरिकी और तालिबानी अधिकारीयों के बीच शान्ति वार्ता की प्रक्रिया जारी है। अमेरिकी राजदूत ने ट्वीट कर कहा कि “काबुल में आज यूएन के एनजीओ की ईमारत पर तालिबान के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। निशाना बनायीं गयी संस्था स्थानीय समुदाय, प्रशिक्षित पत्रकारों और अफगानी जनता का सहयोग करती है।”

    अफगानिस्तान में यूएन मिशन ने भी अंतर्राष्ट्रीय संघठन पर हमले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस हमले का निशाना अफगानी नागरिक थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *