अफगानिस्तान के नांगरहार प्रान्त में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय की विशेष सेना ने एक अभियान में इस्लामिक स्टेट के चार चरमपंथियों को ढेर कर दिया है। देश के प्रेसिडेंटिअल इनफार्मेशन कोआर्डिनेशन सेंटर ने बयान में कहा कि एनडीएस के सैनिको ने नांगरहार प्रान्त के छापरहर जिले में एक अभियान शुरू किया था। इसमें दाएश के चार लड़ाकों की मौत हो गयी है।
एनडीएस द्वारा इस अभियान की शुरुआत का तय समय को नहीं बताया गया है। नांगरहार प्रान्त राजधानी काबुल से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह प्रान्त आईएस के लड़ाकों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार संघर्ष का गवाह रहा है। इस संघर्ष में शहर में रह रहे 900 परिवारों को घर छोड़कर सुरक्षित इलाके की तरफ भागने के लिए मज़बूर किया गया है।
इस अभियान से सम्बंधित इस्लामिक स्टेट ने कोई आधिकारिक बयान नहीं साझा किया है।