Thu. Jan 23rd, 2025

    आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल 241 सदस्यों ने नांगरहार प्रांत में अफगानिस्तान सरकार के सामने समर्पण कर दिया है। शनिवार को एक सैन्य बयान में यह जानकारी सामने आई।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि “पिछले तीन दिनों में अचिन और मोहमन डेरा जिलों में कुल 241 आईएस सदस्यों और वफादारों-जिनमें 71 पुरुष, 63 महिलाएं और 107 बच्चे शामिल हैं, ने समर्पण कर दिया है।”

    अधिकारियों ने कहा कि यह पिछले कुछ वर्षों में पूर्वी अफगानिस्तान में हथियार रखकर सुरक्षाबलों के सामने समर्पण करने वाले आईएस संगठन से संबद्ध सदस्यों की सबसे बड़ी संख्या है।

    आईएस समूह, जो नांगरहार और पड़ोसी कुनार और नूरिस्तान प्रांतों में सक्रिय है, उसके द्वारा फिलहाल इस खबर पर कोई बयान नहीं दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *