Wed. Dec 25th, 2024
    अफ़ग़ानिस्तान

    काबुल, 20 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तौर पर 1250 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त राशि की घोषणा की है।

    अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को कहा कि इसका उद्देश्य आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों, संघर्षशील, बाढ़ प्रभावित समुदायों और स्वदेश से वापस अफगान लौटने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करना है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में अमेरिका की ओर से अफगान के लिए मानवीय तौर पर दी जाने वाली राशि अब 1900 करोड़ डॉलर पहुंच गई है।

    दूतावास ने एक बयान में कहा कि यह राशि अफगानिस्तान में जीवन रक्षक गतिविधियों में खर्च की जाएगी। इसमें भोजन, पोषण, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, आपातकालीन स्वास्थ्य, आपदा तैयारी और जोखिम में कमी के साथ ही आश्रय, संरक्षण, मानवीय समन्वय आदि शामिल है।

    अमेरिका ने अन्य देशों से भी अपील की है कि वह अफगानिस्तान की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय अपील में अपना योगदान दें, जो वर्तमान में केवल 27 फीसदी ही है।

    बयान में कहा गया है कि वाशिंगटन सबसे कमजोर अफगान नागरिकों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *