अफगानिस्तान की ऊर्जा परियोजना के लिए दिए अमेरिका के राज्य विभाग 10 करोड़ डॉलर की रकम को वापस ट्रेज़री को देगा और छह करोड़ डॉलर संसाधनों के कुप्रबंधन को सुधार के लिए मुहैया किये जाने थे। यह जानकारी अमेरिका के राज्य विभाग के सचिव माइक पोम्पियो ने दी है।
उन्होंने कहा कि “अफगान सरकार के भ्रष्टाचार और वित्तीय कुप्रबंधन की पहचान होने के करान अमेरिकी सरकार करीब 10 करोड़ डॉलर रूपए की राशि को ट्रेज़री को वापस की जा रही है। जो एक व्यापक ऊर्जा ढांचागत परियोजना के निर्णय के इरादे के दिए गए थे।”
पोम्पियो ने अफगानिस्तानी नेशनल प्रोक्योरमेंट अथॉरिटी के निर्णय पर पारदर्शिता की कमी पर भी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि “अमेरिका छह करोड़ डॉलर के नियोजित सहयोग को पारदर्शिता और उत्तरदायित्वता के बेंचमार्क पर पंहुचने से नाकामी के कारण अपने पास ही ही रखेगा।”
माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान सरकार की मोनिटरिंग और एवेल्युशन कमिटी के सभी अनुदानों को भी इस साल के अंत तक जब्त कर लेगा। क्योंकि यहाँ अफगान जनता के भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में साझेदार बनने के नाकाबिल है।