Sun. Jan 19th, 2025
    माइक पोम्पियोU.S. Secretary of State Mike Pompeo speaks to reporters outside the West Wing after having lunch with President Donald Trump at the White House in Washington, U.S. October 9, 2018. REUTERS/Jonathan Ernst

    अफगानिस्तान की ऊर्जा परियोजना के लिए दिए अमेरिका के राज्य विभाग 10 करोड़ डॉलर की रकम को वापस ट्रेज़री को देगा और छह करोड़ डॉलर संसाधनों के कुप्रबंधन को सुधार के लिए मुहैया किये जाने थे। यह जानकारी अमेरिका के राज्य विभाग के सचिव माइक पोम्पियो ने दी है।

    उन्होंने कहा कि “अफगान सरकार के भ्रष्टाचार और वित्तीय कुप्रबंधन की पहचान होने के करान अमेरिकी सरकार करीब 10 करोड़ डॉलर रूपए की राशि को ट्रेज़री को वापस की जा रही है। जो एक व्यापक ऊर्जा ढांचागत परियोजना के निर्णय के इरादे के दिए गए थे।”

    पोम्पियो ने अफगानिस्तानी नेशनल प्रोक्योरमेंट अथॉरिटी के निर्णय पर पारदर्शिता की कमी पर भी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि “अमेरिका छह करोड़ डॉलर के नियोजित सहयोग को पारदर्शिता और उत्तरदायित्वता के बेंचमार्क पर पंहुचने से नाकामी के कारण अपने पास ही ही रखेगा।”

    माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान सरकार की मोनिटरिंग और एवेल्युशन कमिटी के सभी अनुदानों को भी इस साल के अंत तक  जब्त कर लेगा। क्योंकि यहाँ अफगान जनता के भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में साझेदार बनने के नाकाबिल है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *