Thu. Dec 19th, 2024
    aparshakti khurana

    मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)| अभिनेता अपारशक्ति खुराना (aparshakti khurana) ने कहा कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहना हो तो वह ‘कबीर सिंह’ के अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ रहना पसंद करेंगे।

    एक बयान के मुताबिक, अपारशक्ति ने अपनी यह ईच्छा जूम के शो ‘बाय इनवाइट ओनली’ के दौरान जाहिर की।

    शो में प्रश्नों के क्विक राउंड में अपारशक्ति ने यह खुलासा किया कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी इंसान के साथ रिलेशनशिप में रहना पड़ता तो वह शाहिद को चुनते।

    उन्होंने कहा, “मुझे उनका ड्रेस अप बहुत पसंद है। उनका स्टाइल पसंद है। मुझे उनकी बॉडी लैंग्वेज पसंद है। वह मुझे 25 के लगते हैं।”

    इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि डेट पर जाने के लिए अगर कटरीना कैफ और आलिया भट्ट में से किसी को मना करना पड़ा तो आप किसे मना करेंगे। इस पर अपारशक्ति ने कहा, “मैं आलिया के सामने कटरीना को मना कर दूंगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *