Fri. Jan 10th, 2025
    अपारशक्ति खुराना को मिली अपनी पहली मुख्य फिल्म, प्रनूतन बहल बनेंगी हीरोइन

    बॉलीवुड की हिट मशीन आयुष्मान खुराना की तरह, उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। अपारशक्ति ने अपने छोटे से करियर में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘दंगल’, ‘स्त्री’, ‘लुका छुपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दर्शको को दी हैं, लेकिन फर्क बस इतना था कि इन सभी फिल्मो में अपारशक्ति ने सहायक किरदार निभाया था। अगर हमारी तरह आप भी, अपार को किसी फिल्म में बतौर हीरो देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अपार को अपनी पहली मुख्य भूमिका मिल गयी है।

    https://www.instagram.com/p/B5tS5YmANEg/?utm_source=ig_web_copy_link

    जी हां, मशहूर अभिनेता डीनो मोरिया एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसमे मुख्य किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपारशक्ति को साइन किया है। इस फिल्म का नाम ‘हेलमेट’ होगा जिसमे अपार की हीरोइन बनेंगी प्रनूतन बहल। ये वही प्रनूतन हैं जिन्होंने इस साल सलमान खान की फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लाखो दिल जीत लिए थे।

    https://www.instagram.com/p/B599rfrJu-e/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्म से जुड़ी बाकि डिटेल्स आना अभी बाकि है, लेकिन हम इतना जरुर कह सकते हैं कि ये फ्रेश जोड़ी निश्चित तौर पर फिल्म का मुख्य आकर्षण साबित होगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *