Thu. Jan 23rd, 2025
    पाकिस्तान

    पाकिस्तान से 19 वर्षीय सिख युवती जगजीत कौर का अपहरण किया गया था और उसका जबरन धर्मांतरण कर एक मुस्लिम युवक से उसका निकाह करवा दिया गया था। जगजीत कौर के भाई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि “हमारी बहन अभी तक वापस नहीं लौटी है।”

    पाकिस्तान के नानक साहिब पुलिस ने दावा किया कि लड़की को उसके परिवार वालो को सौंप दिया है। भाई ने कहा कि “हमारी बहन अभी तक वापस नहीं लौटी है। यह रिपोर्ट्स गलत है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। मैं प्रधानमन्त्री इमरान खान, सेनाध्यक्ष और पंजाब गवर्नर से न्याय को सुनिश्चित करने की गुहार लगाता हूँ।’

    ऐसी ही कुछ भावनाए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा ने व्यक्त किये और कहा कि पाकिस्तान जूठ फैला रहा है। उन्होंने कहा कि “वह झूठ का प्रचार कर रहा है। मैंने पीड़ित युवती के परिवार से बात की है। हम अपील करते हैं कि लड़की को उसके परिवार को सुरक्षित लौटा देना चाहिए।”

    किशोर बच्ची को एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया था और पाकिस्तान में मुस्लिम व्यक्ति से शादी करवा दी थी। यह वारदात गुरूवार को सामने आई जब सिरसा ने लड़की के परिवार की एक विडियो को साझा किया था।

    19 वर्षीय जगजीत कौर गुरुद्वारा तम्बू साहिब के गरंटी भगवान सिंह की बेटी है और बन्दूक की नोक पर लड़की से इस्लाम कबूल करवाया गया है। परिवार ने जगजीत कौर की सही सलामत वापसी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से भी गुहार लगाई थी।

    पाक में सिख समुदाय के के सदस्यों ने शुक्रवार को गवर्नर के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनायीं है क्योंकि उसी दिन यहाँ करतारपुर गलियारे से सम्बंधित एक अंतरराष्ट्रीय बैठक होगी।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *