Sun. Jan 12th, 2025
    आसुस ज़ेनफोन एआर

    आसुस ने आज अपना फ्लैगशिप फोन आसुस ज़ेनफोन एआर को भारत में लांच कर दिया है। फोन अपने पावरफुल कैमरे के लिए काफी चर्चा में रहा है। कंपनी ने इस फ़ोन को कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान पेश किया था।

    आपको बता दें यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमे 8 जीबी रैम है। इसके अलावा इस फोन में 128 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी। फोन को खरीदने पर आपको जिओ के फ्री प्राइम मेम्बरशिप और 100 जीबी फ्री देता मिलेगा। फिलहाल फोन को सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ख़रीदा जा सकता है। अगर आप फोन के साथ गूगल का वर्चुअल रियलिटी हेडसेट खरीदते हैं, तो आपको 2500 रूपए की छूठ दी जायेगी।

    आसुस ज़ेनफोन एआर की कीमत

    आसुस ज़ेनफोन एआर की कीमत 49999 रूपए रखी गयी है। फोन अभी सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

    फोन में 3डी कैमरा लेंस भी उपलब्ध है। इस कैमरा लेंस के जरिये आप फोन से वर्चुअल शॉपिंग कर सकेंगे।

    3 डी कैमरा लेंस के फायदे

    एक आम फायदा यह है कि इससे ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए 3डी शॉपिंग भी की जा सकती है . हालांकि इसके लिए शॉपिंग वेबसाइट को भी 3डी सपोर्ट वाली होनी चाहिए. ऑग्मेंटेड रियलिटी कैमरा फीचर के जरिए यूजर्स असली सर्फेस पर वर्चुअल चीजें रख सकता है. अगर आपने पोकेमॉन गो खेला है या उसे समझते हैं तो यह कमोबेश वैसा ही होगा.

    आसुस ने दावा किया है कि गूगल पर ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी सपोर्ट वाले एक हजार ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर होंगे जिन्हें इस स्मार्टफोन में यूज किया जा सकेगा.

    आसुस के मुताबिक इस फोन में ओेवर हीटिंग को कम करने के लिए कूलिंग सिस्टम भी है. इस फोन में एक फीचर और है जो फोटो कोलाज और फोटो गैलरी में 360 डिग्री ऐप को सपोर्ट करता है.

    टैंगो एक ऐसा फीचर जो बिना जीपीएस सिग्नल के भी दुनिया में आपका सही लोकेशन बताता है. इससे 3डी मैपिंग, नेविगेशन और वर्चुअल दुनिया में जाना आसान हो जाता है. जबकि डेड्रीम के जरिए आप वीआर हेडसेट से वर्चुअल दुनिया का अहसास कर सकते हैं.

    ( जानकारी स्रोत – आजतक )

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।