Sat. May 11th, 2024
    अनुष्का शर्मा

    अनुष्का शर्मा ने सोमवार को सिंगापुर के मैडम तुस्सॉड्स में अपना इंटरैक्टिव वैक्स स्टेचू पेश किया है। स्टेचू के हाथ में मोबाइल फ़ोन नज़र आ रहा है जो तुम्हे उसके साथ सेल्फी लेने में मदद करता है।

    यह कोई आम वैक्स स्टेचू नहीं है बल्कि ये एक इंटरैक्टिव स्टेचू है। इस फीचर के साथ ओपेरा विनफ्री, लेविस हैमिलटन और क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के स्टेचू भी मौजूद हैं।

    सूत्रों के मुताबिक, अनुष्का का स्टेचू “बात” कर पाएगा। सिर्फ कुछ ही स्टेचू को ये फीचर दिया गया है। और ज्यादातर उनमे से ग्लोबल लीडर्स या आइकॉन हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक स्टेटमेंट के अनुसार -“अनुष्का का स्टेचू बात कर सकेगा। ये सिंगापुर म्यूजियम का पहला वैक्स स्टेचू है जिसमे ये फीचर है।

    यह बहुत बड़ा इंटरैक्टिव फीचर है जो मैडम तुस्सॉड्स अपने किसी वैक्स स्टेचू में डाल रही है। गिने चुने सिर्फ कुछ ही ग्लोबल लीडर्स या आइकॉन के स्टेचू में अलग अलग तरह के इंटरैक्टिव फीचर्स हैं। और म्यूजियम का ये कदम अनुष्का शर्मा की ग्लोबल फैन फोल्लोविंग को सलाम करने के लिए उठाया गया है।”

    https://www.instagram.com/p/BqXS_4EHnNU/?utm_source=ig_web_copy_link

    मैडम तुस्सॉड्स के जनरल मैनेजर अलेक्स वार्ड का कहना है-“हम अनुष्का के साथ काम करके बहुत खुश हैं। उनका स्टेचू पहला स्टेचू है जो बात कर पाएगा। इंडिया से बहुत से लोग आते हैं हमारे म्यूजियम को देखने  तो ये उनके लिए है। ”

    अनुष्का इस स्टेचू के साथ इंडिया की भी पहली ऐसी इंसान बनती हैं जिनके स्टेचू में कोई इंटरैक्टिव फीचर है। वे बहुत जल्द शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म “ज़ीरो” में नज़र आएंगी जो इस साल 26 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *