Sun. Feb 23rd, 2025
    जब अनुराग कश्यप को दिया एक महत्वकांशी अभिनेता ने जवाब: मांफ करे, उपलब्ध नहीं हूँ

    मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्होंने फिल्मों के लिए कई बेतुकी चीजें की हैं। अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखने के लिए उन्हें दुनिया भर की सैर करना पसंद है। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्मों के लिए कई बेतुकी चीजें की है।

    मैं ‘मेसरीन पार्ट वन : किलर इंस्टिंक्ट’ देखना चाहता था और मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि मैं इसे कहां देख सकता हूं। इसलिए मैंने दुनिया के हर उस शहर के बारे में गूगल किया जहां-जहां यह फिल्म दिखाई जा रही थी। उस वक्त मैं फिल्में देखने के लिए दूसरे देशों की यात्रा करता था।

    इसलिए जब ‘मेसरीन पार्ट टू’ रिलीज हो रही थी तब लंदन के कर्जन सोहो में इस फिल्म के दोनों ही पार्ट बैक-टू-बैक दिखाई दी जा रही थी और मैं इसे देखने के लिए लंदन चला गया।”

    अनुराग ने आगे कहा, “इसके बाद जब हम केन्या में ‘सेक्रेड गेम्स’ की शूटिंग कर रहे थे तब न्यू ईयर की शाम को मैं तीन या चार दिनों के लिए सारी फिल्मों को देखने के लिए लंदन चला गया।” अनुराग ने इस बात का खुलासा किया कि ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ ने डिजिटल सीरीज के बारे में उनकी धारणा बदल दी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *