मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता अनुराग कश्पय (Anurag Kashyap) ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है कि वह एक नई कंपनी की शुरुआत करने जा रहे हैं और एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करते हुए बस इतना ही कहा, “नई कंपनी, नई फिल्म, नई शुरुआत।”
इससे पहले अनुराग, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंतेना और विकास बहल के साथ फैंटम्स फिल्म्स के भागीदारों में से एक थे। इन चारों की पार्टनरशिप सात साल की थी, लेकिन पिछले साल किसी वजह से यह कंपनी बंद हो गई।
साल 2011 में स्थापित इस कंपनी ने ‘क्वीन’, ‘मसान’, ‘लूटेरा’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
अनुराग कश्यप हाल ही में वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म मिंक (एमवाईएनके) के मेंटर बने। यह भारतीय दर्शकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आर्टहाउस फिल्मों को लेकर आएगा।