Mon. Dec 23rd, 2024
    अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' होगी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 पर रिलीज़

    बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा की नवीनतम फिल्म ‘आर्टिकल 15‘ विवादों का शिकार बनने के बाद भी, दर्शको को बहुत पसंद आ रही है। आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करके हिट का टैग अपने नाम कर लिया है। जबकि फिल्म पूरे देश का दिल जीत रही है, सिन्हा अपनी अगली फिल्म के साथ आगे बढ़ गए हैं।

    सिन्हा की अगली फिल्म का नाम ‘थप्पड़’ होगा जिसमे तापसी पन्नू मुख्य किरदार निभा रही हैं। निर्देशक ने बॉलीवुड हंगामा को कहा-“फिल्म का नाम ‘थप्पड़’ है और ये महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक विषय है। मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता जबतक आप कुछ न लिखने का वादा नहीं करते।”

    Image result for Taapsee Pannu

    आगे उन्होंने साझा किया-“ये मेरी पहली फिल्म है जो एक नायिका पर आधारित है। तापसी पन्नू मुख्य किरदार निभा रही हैं। मेरे साथ ‘मुल्क’ करने के बाद मैं फिर से उनके साथ काम करने के विचार से आसक्त हो गया। उनके साथ काम करना बहुत सहज है और ज्यादा कुछ किये बिना ही वह इतनी शक्तिशाली अभिनेत्री हैं। तापसी और आयुष्मान खुराना मेरे पसंदीदा है।”

    लेकिन अफ़सोस, आयुष्मान फिल्म ‘थप्पड़’ में नज़र नहीं आएंगे। इस पर सिन्हा कहते हैं-“फिल्म ‘थप्पड़’ में उनकी कोई गुंजाईश ही नहीं है। ज्यादातर कास्ट में महिलाएं ही होंगी। यह फिल्म नारीत्व के लिए मेरी श्रद्धांजलि है। ये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर रिलीज़ होगी। मैं फ़िलहाल बस इतना कह सकता हूँ कि ये ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ से भी ज्यादा मजबूत होगी।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *