Sat. Jun 29th, 2024
    अनिल कुंबले

    बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले को भारत के कोच के रूप में जारी रखा जाए, लेकिन पूर्व कप्तान पिछले साल कप्तान विराट कोहली के साथ हुई अनबन के कारण यह पद छोड़ना चाहते थे।

    चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुए कोहली और कुंबले के विवाद को दर्शाते हुए लक्ष्मण ने कहा कि इस प्रकरण ने “मुंह में कड़वा स्वाद” छोड़ दिया है।

    विशाखापटनम में हुए इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में लक्ष्मण ने कहा ” मुझे नही लगता विराट कोहली ने कोई सीमा पार की। सीएसी की समिति ने कुंबले को कोच के पद के रुप में जारी रखना चाहा, लेकिन उन्होने कोच के पद से इस्तीफा देना सही समझा, वह “मुंह में कड़वा स्वाद” छोड़ गए।

    लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सीएसी समिति ने कुंबले को 2016 में भारत की राष्ट्रीय टीम को कोच चुना था।

    हालांकि, नियुक्ति ने कुंबले और कोहली के मतभेदों को पूरी तरह से सार्वजनिक नतीजे पर पहुंचाने के लिए काफी काम नहीं किया, जिसकी चलते कुंबले ने टीम के कोच के पद से इस्तीफा दिया।

    भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा था कि कोहली के साथ उनके संबंध अस्थिर हो गए थे।

    लक्ष्मण ने कहा जो मुझे अच्छा नही लगा वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले द्वारा मीडिया के दिये गए बयान थे। सीएसी समिति चाहती थी की कुंबले कोच के तौर पर बने रहे और लेकिन यह पूरा प्रकरण बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।

    ” मैं हमेशा लोगो को बताता था की सीएसी समिति शादी के सलाहकार नही है। हमें सबसे अच्छा संभव काम करने के चयन के लिए चुना गया था। हमने बहुत विस्तृत प्रक्रिया की- दुर्भाग्यपूर्ण विराट कोहली और कुंबले के संबंध ठीक नही कर पाए।”

    कुंबले ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद भारतीय मुख्य कोच की भूमिका रवि शास्त्री निभा रहे है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *