Tue. Jan 21st, 2025
    अनिल-कुंबले

    अनिल कुंबले जो की पिछले एक साल से भारत के मुख्य कोच के पद पर थे, आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण उनके और कप्तान विराट कोहली के बीच टकराव को माना जा रहा है। गौरतलब है की इससे पहले कप्तान कोहली और पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स जैसे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बीच एक मीटिंग हुई थी। उसमे कोहली ने साफ़ कह दिया था की अब उनके और कोच कुंबले के बीच कुछ सुधर नहीं सकता।

    विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले

    इससे पहले अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के साथ वेस्ट इंडीज जाने से भी मना कर दिया था। भारत वेस्ट इंडीज के साथ 5 वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेलेगा।

    ऐसे में भारत को मुख्य कोच के बिना ही इस सीरीज में खेलना पड़ेगा। सीरीज के बाद बी.सी.सी.आई. भारत के मुख्य कोच पर चर्चा करेगी। सूत्रों के अनुसार वीरेंद्र सेहवाग और राहुल द्रविड़ का नाम चर्चा में आ सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *