इस साल का विश्वकप रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि 10 टीमें इस विश्वकप में एक नए फॉर्मेट खेलेंगी। हर टीम को इस बार लीग चरण में हर टीम के खिलाफ एक मैच खेलना होगा और अंत तक जो चार टीमें शीर्ष पर होंगी वह टूर्नामेंट में आगे प्रवेश करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया विश्वकप की गत चैंपियंस टीम है और उन्होने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन तब से वे 50 ओवरो के प्रारूप में संघर्ष करते रहे और अधिकांश मैचों में हार गए, जो कि पिछले कुछ महीनों में अपनी खांचे को खोजने के लिए लय में नही दिखे।
पिछले साल, पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड द्वारा व्हाइटवॉश किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हाल में खेली अपनी वनडे सीरीजो में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमे उन्होने पहले भारत को उनकी सरजमीं पर मात दी और उसके बाद यूएई में पाकिस्तान के खइलाफ 5-0 से श्रृंखला जीती। इसके अलावा, अब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी अपना बैन खत्म कर चुके है और आगामी विश्वकप के लिए वह टीम में शामिल किये गए है जिसके बाद उनकी टीम विश्वकप के लिए सबसे मजबूत टीमो में से एक बन जाएगी।
ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले भी सोचते है और उनको विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंच जाएगी।