दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस संस्करण के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल-11 टीम चुनी है, जो कि खिलाड़ियो के प्रदर्शन पर आधारित है।
आईपीएल के पहले तीन सत्र में अनिल कुंबले ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रतिनिधित्व किया था और जब टीम 2009 में फाइनल तक पहुंची थी तो वह उस समय टीम के कप्तान थे। तो, भारत के पूर्व कप्तान आईपीएल के हर पहलुओं के बारे में जानते है।
लेग स्पिनर ने टीम उसी प्रकार चुनी है जिस प्रकार आईपीएल के नियम है उन्होने अपनी प्लेइंग-11 में चार विदेशी खिलाड़ियो को जगह दी है। उन्होने केएल राहुल और डेविड वार्नर को अपनी टीम का ओपनर चुना है। इन दोनो ओपनरों के बीच एक चीज सामान्य है कि दोनो की टीम इन पर पूरी तरह निर्भर है। वार्नर इस समय ऑरेंज कैप की रेस में भी शीर्ष पर बरकार है, और उन्होने इस रेस में अन्य खिलाड़ियो के मुकाबले सबसे कम मैच खेले है।
कुंबले ने अपनी टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजो को जगह दी है। दिल्ली कैपिटल्स की जोड़ी श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने अपनी टीम को सफलता हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाई है। कुंबले ने एमएस धोनी को कप्तान और विकेटकीपर के रुप में चुना है। धोनी इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए ‘वन मैन आर्मी’ रहे है और उन्होने कई मुश्किल परिस्थितियों में टीम को मैच जितवाए है।
आलराउंडर खिलाड़ियो में सबसे पहले कुंबले ने आंद्रे रसेल को जगह दी है जिन्होने इस बार अपने दमपर कोलकाता नाइट राइडर्स की बागडोर संभाल रखी थी। वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर के नाम इस आईपीएल में 200 से अधिक का स्ट्राइक रेट दर्ज है। दूसरे आलराउंडर इस टीम में हार्दिक पांड्या है और वह भी 200 के स्ट्राइक रेट के बहुत करीब है। पांड्या ने गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए है।
अगर टीम में लेग स्पिनर चुनने की बात आती है, तो आप उनसे उम्मीद कर सकते हो कि वह लेग स्पिनर के प्रति थोड़े पक्षपाती हो सकते है। अनिल कुंबले ने श्रेयस गोपाल और इमरान ताहिर को प्लेइंग-11 में दो स्पिनरों के रुप में चुना। दक्षिण-अफ्रीका के स्पिनर अगर इस सीजन तीन और विकेट अपने नाम कर लेते है तो उन्हे पर्पल कैप मिल सकती है।
कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों है और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इस आईपीएल सीजन में दोनों शानदार रहे हैं। इसलिए तेज गेंदबाजो के रुप में प्लेइंग-11 में कुंबले ने इन दोनो गेंदबाजो को शामिल किया है।
Anil Kumble announces his Dream XI for #IPL2019
Who do you think makes the cut as openers?
Watch: https://t.co/ghCG3DDHzJ #JumboOnCN pic.twitter.com/Pn7g9Fp4eB
— News18 CricketNext (@cricketnext) May 9, 2019
अनिल कुंबले की ड्रीम टीम:
डेविड वार्नर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, इमरान ताहिर, श्रेयस गोपाल, कैगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह।