कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की आरकॉम को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत नसीब हुई है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली आरकॉम को एरिक्सन का बकाया चुकाने के लिए 15 दिसंबर तक की मोहलत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद से ही आरकॉम के शेयरों की कीमत में बड़ी बढ़त देखी गयी है। आरकॉम के शेयरों की कीमत में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।
मालूम हो कि इसी महीने की शुरुआत में रिलायंस कम्युनिकेशन ने टेलीकॉम यंत्रो के एवज में एरिक्सन को राशि चुकाए जाने के लिए 60 दिनों की मोहलत मांगी थी। रिलायंस कम्युनिकेशन का कहना था कि वह अपने स्पेक्ट्रमों की बिक्री अभी तक नहीं कर पायी है।
अब रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों की कीमत में 3.6 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इसके बाद रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर फिलहाल 11.29 रुपये प्रति शेयर पर हैं। मालूम हो कि इस वर्ष की शुरुआत से अब तक रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गयी है।
इसी महीने की शुरुआत में स्वीडन स्थित एरिक्सन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी कि रिलायंस उसके बकाया 550 करोड़ रुपये का भुगतान जल्द से जल्द कर दे।
खबरों में है कि अनिल अंबानी की आरकॉम द्वारा मुकेश अंबानी की जियो को स्पेक्ट्रम बेंचने की प्रक्रिया पर मुहर लग चुकी है।
इसके पहले अनिल अंबानी की आरकॉम ने एरिक्सन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कि गयी अर्जी को गैर जरूरी करार दिया था, जिसके चलते अनिल अंबानी ने कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय से उन्हे 60 दिन की अतिरिक्त मोहलत की माँग की है।
यह भी पढ़ें: दौलत के मामले में मुकेश अंबानी से इतना पीछे क्यों रह गए अनिल अंबानी?