Wed. Jan 22nd, 2025
    truck on fire

    जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को नकदी लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गई।

    पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वाहन में आग जम्मू-श्रीनगर हाईवे के कांजीगुड क्षेत्र में लगी।

    सूत्रों ने कहा कि ट्रक में नकदी के अलाव दूसरा सामान भी था। चालक और उसके साथी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वाहन में नकदी रखी हुई है।

    वाहन से बंद हो चुके पुराने और चलन के अभी के कुछ आधे जले हुए नोट मिले हैं। चालक और उसके साथी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।

    इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि क्या ले जाई जा रही नकदी का अनंतनाग लोकसभा सीट में होने वाले अभी के चुनावों से कुछ लेना देना था।

    क्षेत्र के लोग तीसरे चरण के मतदान में मंगलवार को वोट करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *