नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल इनोवेशन मिशन (AIM) अब लघु उद्योगों के नवीनीकरण के लिए काम करेगा।
अटल इनोवेशन मिशन के डायरेक्टर रामानन रामनाथन ने कहा है कि “हम अगले साल की शुरुआत में ही एक औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके तहत लघु उद्योगों के लिए नए आविष्कारों पर काम किया जाएगा।”
रामानन के अनुसार देश में शोधकर्ताओं की संख्या में भारी कमी है। देश में प्रति 10 लाख लोगों पर 222 शोधकर्ता हैं, जबकि स्वीडन, ताइवान और दक्षिण कोरियाई देशों में यह संख्या 4 हज़ार से ऊपर है।
रामानन ने ये बातें ‘द थिंग्स कॉन्फ्रेंस इंडिया’ के दौरान शुक्रवार को बोली हैं।
कॉन्फ्रेंस का मुख्य मुद्देश्य LoRaWAN (लॉन्ग रेंज वाइड एरिया नेटवर्क) के मौकों के बारे में चर्चा करना था। इसके तहत देश में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में इसे लगाने के लिए चर्चा की गयी थी।