Sun. Jan 19th, 2025
    सुरेश रैना-अंबाती रायडू

    चेन्नई चुपर किंग्स की टीम आईपीएल के दूसरे हाफ में अपनी जीत की राह से भटकती नजर आई है क्योकि टीम को हाल में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस से अपने घर में ही हारी है। इन तीन मैचो में से टीम को तब हार का सामना करना पड़ा है जब चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी टीम के साथ प्लेइंग-11 का हिस्सा नही थे। चेन्नई के ऐसे हालात देखकर पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत आगरकर को मानना है कि अगर टीम के मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाज रन नही बनाते है तो टीम टॉप दो में रहकर क्वालीफाई नही कर पाएगी।

    सुरेश रैना टीम के साथ और बल्ले से भी धोनी का अनुकरण करने में असफल रहे है। उन्होने अबतक खेले 12 मैचो में 120.48 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए है जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। रैना के साथ जो एक और मध्य क्रम के बल्लेबाज जो इस सीजन रन बनाने में विफल रहे है वह अंबाती रायडू है, जो पिछले साल टीम के लिए शानदार खेले थे। वह इस सत्र में अब तक खेली 12 पारियो में एक अर्धशतक की मदद से 213 रन ही बना पाए है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट कुल 89.49 का रहा है। जब धोनी मैच के लिए अनुपलब्ध रहते है तो टीम का मिडल-आर्डर पूरी तरह नाकाम रहा है।

    भारत के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने भी इस तथ्य को छुआ, उन्हें लगता है कि चेन्नई के लिए, जिनके पास 12 मैचों में 16 अंक हैं और वर्तमान में अंक तालिका में नंबर 1 पर हैं, उनके मध्य क्रम को शेष दो मैचों में रन बनाने होंगे अगर टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार रहना चाहती है।
    उन्होंने विशेष रूप से ध्यान दिलाया कि सुरेश रैना और अंबाती रायडू की असफलताएँ शेन वॉटसन जैसे किसी व्यक्ति पर और अधिक कठिन प्रदर्शन करने के लिए अतिरिक्त दबाव डाल रही हैं।
    ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से आगरकर ने कहा, ” उनके लिए सबसे बड़ी चिंता है अगर रैना और रायडू अच्छा नही खेलते है, क्योंकि यह दोनो टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। अगर वे विफल रहते है, तो इससे वॉटसन पर अधिक दबाव रहेगा, उनके लिए भी यह सीजन ज्यादा ठीक नही रहा, लेकिन उनकी पिछली पारी को देखकर लगा की वह फॉर्म में वापिस आ गए है। मध्य-क्रम के बल्लेबाजो को अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है।”
    सुपर किंग्स के पास अब लीग स्टेज में दो मैच बचे है, एक टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घर में खेलना है और अंतिम मैच उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मोहाली में खेलना है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *