चेन्नई चुपर किंग्स की टीम आईपीएल के दूसरे हाफ में अपनी जीत की राह से भटकती नजर आई है क्योकि टीम को हाल में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस से अपने घर में ही हारी है। इन तीन मैचो में से टीम को तब हार का सामना करना पड़ा है जब चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी टीम के साथ प्लेइंग-11 का हिस्सा नही थे। चेन्नई के ऐसे हालात देखकर पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत आगरकर को मानना है कि अगर टीम के मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाज रन नही बनाते है तो टीम टॉप दो में रहकर क्वालीफाई नही कर पाएगी।
सुरेश रैना टीम के साथ और बल्ले से भी धोनी का अनुकरण करने में असफल रहे है। उन्होने अबतक खेले 12 मैचो में 120.48 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए है जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। रैना के साथ जो एक और मध्य क्रम के बल्लेबाज जो इस सीजन रन बनाने में विफल रहे है वह अंबाती रायडू है, जो पिछले साल टीम के लिए शानदार खेले थे। वह इस सत्र में अब तक खेली 12 पारियो में एक अर्धशतक की मदद से 213 रन ही बना पाए है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट कुल 89.49 का रहा है। जब धोनी मैच के लिए अनुपलब्ध रहते है तो टीम का मिडल-आर्डर पूरी तरह नाकाम रहा है।