Wed. Jun 26th, 2024
    ajit doval

    नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में देश का सुरक्षा परिदृश्य और अधिक चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है और ऐसे में प्रौद्योगिकी देश की रक्षा में बड़ी भूमिका निभाएगी।

    डोभाल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिष्ठापन समारोह में कहा, “मुझे खुशी है कि देर से ही सही, हम अब प्रौद्योगिकी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। आधुनिक गैजेट का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। आने वाले समय में हमें ऐसी और प्रौद्योगिकियों की जरूरत पड़ेगी।”

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हर दिन एक चुनौती है और सुरक्षा एजेंसियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से खुद को भविष्य के लिए तैयार करना होगा।

    डोभाल ने देश की सेवा में समर्पण के लिए बीएसएफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर माहौल में काम के लिए खुद को ढालना और उच्च पेशेवेर रुख और अनुशासन के साथ उपलब्धियों के उच्च मानक को बनाए रखना इस बल की विशेषता है।

    उन्होंने जंग के दौरान और साथ ही शांतिकाल में वामपंथी उग्रवाद व विद्रोह प्रभावित इलाकों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बीएसएफ को सराहा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *