Thu. Nov 7th, 2024
    भारती चतुर्वेदी

    पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया की पत्नी भारती चतुर्वेदी पड़ोसी राष्ट्र में वाघा-अट्टारी बॉर्डर के जरिये पंहुच गयी है। बीते हफ्ते अजय बिसारिया को नई दिल्ली वापस बुला लिया था।

    इस्लामाबाद ने भारत से अजय बिसारिया को वापस नई दिल्ली बुलाने का आग्रह किया था और यह जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने बाद लिया गया फैसला था। भारती चतुर्वेदी एक सप्ताह की अवधि के लिए इस्लामाबाद में ही ठहरेंगी और इस दौरान वह फाइनल पैकअप करेगी।

    यूएन की बैठक में पांच में से चार सदस्य देशो ने पाकिस्तान के पक्ष का समर्थन नहीं किया था और इससे बैठक में चीन और पाकिस्तान अलग थलग पड़ गए थे।

    भारत ने सत्ताधारी भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था जो जम्मू कश्मीर को एक विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता है। भारतीय संसद ने इस विधेयक के माध्यम से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो विभागों में विभाजित कर दिया है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *