सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि, ‘अच्छे दिन’ आ गए हैं, बस छोटी-छोटी रूकावटें है जैसे- जीडीपी कम हुई है, रोज़गार के अवसर कम हुए है और खेती दर में कमी आई है, इसके अलावा सब अच्छा है”।
सोमवार को जारी अर्थव्यवस्था सर्वे के मुताबिक, जीएसटी और नोटबंदी के असर के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था “बेहतर प्रदर्शन कर रही है’और आगामी 2018-19 में यह 7-7.5% तक पहुंच सकती है।
इस सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पी चिदंबरम ने सरकार को आड़े हाथों में लिया। उन्होंने आशंका जताई कि,आगामी अर्थव्यवस्था दर 6-6.5% रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि, “जब साल की शुरुआत में जीडीपी दर 6% है तो, साल के अंत में जब मंदी का समय आएगा तब यह दर 6.5% से अधिक नही जाएगी। यह बहुत ही निराशाजनक है।”
उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “खेती की भारत की अर्थव्यवस्था का अहम भूमिका है। यह बहुत ही चिंताजनक है कि, मोदी सरकार में खेती-जीडीपी सिर्फ 1.9% है, यह यूपीए सरकार के शुरुआती 4 सालों की जीडीपी का आधा भाग भी नही है।”