Wed. Jan 22nd, 2025
    जीएसटी राजस्व नवम्बर

    वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में सरकार को जुलाई महीने की तुलना में ज्यादा जीएसटी मिला है। गौरतलब है कि कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर को घटा दिया गया था, इसके बावजूद सरकार को पिछले महीने की तुलना में अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ है।

    जुलाई में सरकार को 93,960 करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त हुआ था, वही अगस्त में यही जीएसटी बढ़ कर 94,442 करोड़ रुपये हो गया है। जुलाई में ही 88 सामानों पर लगने वाली कर की दर को घटा दिया गया था।

    हालांकि घटाई गई दरों का जुलाई में प्राप्त जीएसटी में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था, क्योंकि इन दरों को 27 जुलाई से लागू किया गया था, तो इसका असर अगस्त माह पर पड़ा है। हालाँकि अगस्त माह में सरकार ने अधिक जीएसटी एकत्रित किया है।

    इस दौरान सेंट्रल जीएसटी करीब 15,318 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके सापेक्ष एकीकृत जीएसटी 30,574 करोड़ रुपये रहा हिय, इसी तरह स्टेट जीएसटी 21,061 करोड़ रुपये रहा, इसके सापेक्ष एकीकृत जीएसटी 35,015 करोड़ रुपये रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *