अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चौपर घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया कि बिचौलिए क्रिस्चन मिशेल ने ‘मिसेज गाँधी’ और ‘सन ऑफ़ इटैलियन लेडी’ का नाम लिया है। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने ये भी बताया कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मिशेल ने इनका नाम किस सन्दर्भ में लिया है।
मिशेल को इसी महीने यूएई से प्रत्यर्पण के जरिये भारत लाया गया था।
ये बात सामने आते ही राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों का सामना कर रही भाजपा को आक्रामक होने का मौका मिल गया। भाजपा ने तुरत प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हमला कर दिया।
कांग्रेस के नेता आरपी सिंह ने उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा “चौकीदार मिशेल पर गांधी परिवार का नाम लेने का दवाब डाल रहे हैं।”
भाजपा की तरफ से पलटवार करते हुए प्रकाश जावेडकर ने कहा “अभी तक सिर्फ एक परिवार का नाम आ रहा था लेकिन अब मिशेल ने मिसेज गांधी का जिक्र कर दिया है तो अब सच सबके सामने आ रहा है।”
उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार ने जल, थल और नभ सबमे घोटाले किये और अपनी चोरी को छुपाने के लिए दुसरे को चोर कहते रहे लेकिन अब सच देश के सामने आ रहा है कि कौन चोर है।”
उन्होंने कहा जावड़ेकर ने कहा, ‘मिशेल के पास हर फाइल की जानकारी थी। उसने सन ऑफ इटालियन लेडी कहा। बिना दलालों के कांग्रेस ने अब तक एक भी रक्षा डील नहीं की चाहे बोफोर्स हो या अगस्ता। राहुल गांधी हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड का नाम बार-बार लेते हैं। आज यह भी खुलासा हो गया कि खुद कांग्रेस ने एचएएल को दरकिनार कर के टाटा को डील दी गई। चोर मचाये शोर।
ED reveals that there is ‘son of Italian lady’, ‘big man’ and ‘R’ points towards a family. Congress govt was a govt of corruption that compromised with national security: Shri @PrakashJavdekar #ChristianNamesSonia pic.twitter.com/ucEMMoczqV
— BJP (@BJP4India) December 29, 2018
मिसेज गाँधी का नाम आने के बाद कांग्रेस रक्षात्मक हो गयी और भाजपा पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र गाँधी परिवार के खिलाफ दुष्प्रचार का सहारा ले रही है।