Sat. Jan 18th, 2025
    आईआईटी प्रवेश परीक्षा

    देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग की परीक्षा आईआईटी अगले साल से पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी। इसका फैसला कल चेन्नई में जॉइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) की एक बैठक में किया गया था। इस बैठक के दौरान आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, ‘यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी। परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी।’

    आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में हल साल लगभग 10 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेते हैं। इसमें अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को देश में अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलता है। पूर्व में इस परीक्षा के दौरान कई बार नक़ल कके मामले सामने आये थे। इसके चलते मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प निकाला था। इसके बाद हाल ही में चेन्नई में हुई एक बैठक ने इस योजना को सभी छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया है। 2018 से होने वाली आईआईटी प्रवेश परीक्षा में पूरी तरह से ऑनलाइन की जाएगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।