Thu. Jan 23rd, 2025
    akhilesh यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राफेल डील में घोटाले की जांच के लिए जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सर्वोच्च होता है और अब इस मुद्दे पर जेपीसी जांच का कोई तुक नहीं है। लोगों को सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा होना चाहिए।

    गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील में किसी भी वित्तीय अनियमितता को नकारते हुए डील की प्रक्रियाओं पर संतोष जताया और घोटाले के आरोपों की जांच वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि अब किसी भी तरह के जांच की जरूरत नहीं है।

    कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गाँधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके खिलाफ हमले करने के लिए साभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया।

    अखिलेश यादव ने कहा “सुप्रीम कोर्ट सबसे बड़ी कोर्ट है और जनता को सुप्रीम कोर्ट पर सबसे ज्यादा भरोसा है। राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा “जब कोर्ट के पास मामला नहीं पहुंचा था तब जेपीसी की मांग उठाई गई थी लेकिन अब कोर्ट ने सब कुछ साफ़ कर दिया है और डील को क्लीनचिट दे दिया है तो अब जेपीसी की क्या जरूरत।” उन्होंने ये भी कहा कि अगर अब भी किसी को शक है तो उसे कोर्ट जाना चाहिए।

    कोर्ट के फैसले के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी उसे मानने को तैयार नहीं है और उन्होंने शुक्रवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस में फिर राफेल में घोटाले का आरोप लगाया और कहा “चौकीदार चोर है और वो इसे साबित करेंगे।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं की ऐसी तैसी कर दी है ऐसे में उन्हें मोदी जी पर भरोसा नहीं और इस मामले की जेपीसी जांच होनी चाहिए।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *