Tue. Dec 24th, 2024
    akhilesh yadav mayawati.jpg

    लखनऊ, 20 मई (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

    सोमवार को मायावती से मुलाकात के बाद उन्होंने मायावती के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि अब अगले कदम की तैयारी।

    गौरतलब है कि रविवार को चुनाव परिणाम से पहले आए रुझानों में एक आध चैनल को छोड़कर सभी ने सपा-बसपा गठबन्धन को 10 से 15 के बीच में सीटें दी हैं।

    हालांकि विरोधी दल इसे मानने को तैयार नहीं है। विपक्षियों का कहना है एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं। ऐसे में हमें 23 मई को आने वाले परिणाम पर ही भरोसा करना चाहिए।

    ज्ञात हो कि इस बार उप्र में सपा 37 बसपा 38 सीट पर गठबन्धन करके चुनाव लड़ा था। तीन सीटें राष्ट्रीय लोकदल व अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई थी।

    तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख विपक्षी एकता के लिए अखिलेश और मायावती से मुलाकात कर चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *