Mon. Dec 23rd, 2024
    akhilesh yadav mayawati

    लखनऊ, 20 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले और एक्जिट पोल के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे।

    दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच एक्जिट पोल के अनुमानों पर चर्चा हुई है।

    अखिलेश यादव ने बैठक के बाद मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं बाद में बात करूंगा।”

    सर्वे आने के बाद सपा मुखिया अखिलेश और बसपा अध्यक्ष मायावती ने चुप्पी साध रखी है। अभी तक इन दोनों नेताओं ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

    गौरतलब है कि एक्जिट पोल के अनुसार राजग को एक बार फिर बहुमत मिलने के आसार है। वहीं आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद को 10-16, टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में गठबंधन को 20, सीवोटर के सर्वे में 40, एबीपी निलसन के सर्वे में 40 और आजतक ई चुनाव के सर्वे में 13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *