Sat. Nov 23rd, 2024

    लखनऊ में चल रहे इंडिया टुडे ग्रुप के लल्लनटॉप शो में योगी आदित्यनाथ के बाद अब उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में उन्होंने परिवारवाद से लगाकर 2017 विधानसभा चुनाव में हुई हार सब पर अखिलेश ने खुल के चर्चा की। उन्होंने कई बार सवालो का जवाब देते हुए यूपी में बनी योगी सरकार पर तंज भी किया।

     

    विधानसभा चुनाव पर खुल के बोले अखिलेश

    अखिलेश यादव से जब 2017 में हार का कारण पूछा गया तो उन्होने कहा कि पिछले चुनाव में हमने चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था परन्तु बीजेपी ने ये चुनाव गाय और गोबर पर लड़ा था। जब हम सरकार में थे तो हमने लैपटॉप बांटे थे, नए एक्सप्रेस-वे बनवाये थे, मेट्रो लेकर आये थे। हमने चुनावी वादे भी ऐसे ही मुद्दों पर किये, परन्तु भाजपा ने गाय और गोबर की राजनीती की थी और लोग भी उनके बहकावे में आ गये। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को साथ लेने के सवाल पर भी अखिलेश ने बोला कि में चाहता था कि दो युवा नेता साथ आये, देश को आगे बढ़ाये। आज लोग नया भारत बनाना चाहते है, परन्तु युवाओ को कुछ नहीं देना चाहते है।

     

    परिवारवाद पर भी खोले अखिलेश ने पत्ते

    जब उनसे राजनीती में चल रहे परिवारवाद जब सवाल किया तो अखिलेश ने कहा कि जब वे सिडनी से पढाई कर वापस आये तो पार्टी-प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को कन्नौज से विधानसभा का चुनाव लड़ने को कहा और तब उनका राजनितिक करियर शुरू हुआ। उन्होंने आगे कहा कि जिन जिननेश्वर मिश्रा ने मेरे लिए परिवारवाद का सवाल किया था, उन्होंने ही थोड़े समय बाद कहा था कि यह युवा पीढ़ी का लड़का है, और परिवार की वजह से नहीं बल्कि जनता तय करेगी कि अखिलेश सांसद बनेंगे या नहीं।

     

    नोटबंदी को लेकर बरसे अखिलेश

    चुनाव के वक़्त बीजेपी के लोगो ने जनता को समझाया की नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, मैने जब जनता को समझया की ऐसा नहीं होने वाला है परन्तु लोगो ने मेरी बात नहीं समझी। आज आंकड़े सामने आये है उससे पता चल रहा है कि इस नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाना चाहिए। परन्तु जो डिजिटल इंडिया की बात करते है उन्होंने अभीतक ऐसा कुछ कदम नहीं उठाया। उन्होंने बस लोगो को धर्म और जाती के नाम पर लड़वा दिया, मुझे आश्चर्य होता है कि मुख्यमंत्री विकास की बात करते है उन्होंने कहा कि हम सैमसंग को लेकर आये, में उन्हें कहना चाहता हूं कि कमसे कम एक बार फाइल खोल कर तो देख लो।

     

    बीएचयू और मायावती पर भी बेबाक रहे अखिलेश

    अखिलेश यादव ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मामले में बोलते हुए कहा कि बीजेपी वाले है लाठी तो चलाएंगे ही, पुरे प्रदेश में यही हाल हुआ है रोजगार सेवको पर भी चलाई गई थी।

    नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ आने पर उनसे मायावती के साथ आने की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि हम तो साथ आना चाहते है, लेकिन लोग साथ नहीं आने देना चाहते। हम तो उनको बुआ कहते है इसलिए तो कहते है कि शायद वो साथ आ जाये।

     

    योगी पर करते रहे व्यंग्य

    अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी अयोध्या जा रहे है अब ये तो बाद में पता चलेगा कि भजन डीजे पर सुनेंगे की शुभलक्ष्मी वाला भजन, आगे बात बढ़ाते हुए योगी सरकार से चर्चा को लेकर जब अखिलेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा में चाय पीता नहीं हूं और मैने सुना है ‘वो लोग बुलाकर मट्ठा पीला देते है’ जिससे गाला ख़राब हो जाता है।