एक बच्चे से यौवन का सफर इतना आसान नहीं होता। बचपन को यूँ तो सबके जीवन का एक सुनहरा और अत्यंत यादगार दौर कहा जाता है, और बचपन में घटित कुछ घटनाएं आपको एक लम्बे अरसे तक याद भी रह जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ अभिनेता अक्षय कुमार के साथ। उनको ह्यूमन ट्रैफिक पर हुए एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस में अपने बचपन की एक खोफनाक घटना का स्मरण हुआ। अक्षय ने खुलके पहली बार बताया कि वो भी बाल यौन शोषण का शिकार हो चुके है।
एक प्रसिद्ध अखबार के अनुसार अक्षय कुमार ने बताया कि जब वो छोटे थे, तब एक लिफ्टमैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया था। ये तो गनीमत की बात है कि अक्षय कुमार के माता-पिता ने उनको बचपन से ही खुलके हर चीज़ का जिक्र करना सिखाया था। इसी की बदौलत, अक्षय ने खुलके इस किस्से के बारे में अपने माता पिता को बताया। बाद में, वो लिफ्टमैन ही ऐसे किसी केस में रंगे हाथ पकड़ा गया।
आज के युग में ये बाल यौन शोषण एक आम किस्सा है। इसको बस खुलके बातचीत और बच्चो को सही समय पर समाज के इन पहलुओं के बारे में जानकारी देकर ही समाज से उखाड़ा जा सकता है। यह वाकई एक गंभीर मुद्दा है। बचपन की सुनहरी यादें कब एक भयानक सपने में तब्दील हो जाये, इस का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। अभी समय की यह मांग है कि अभिभावकों बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ साथ इस सब चीज़ो से भी अवगत कराये । जैसा कहा जाता है न ‘एहतियात इलाज से बेहतर है।’ आप को भी बस थोड़ा अपने बच्चों को समय देने की ज़रूरत है।
अभी थोड़े समय पहले ही, खतरों के खिलाड़ी को बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पेरेशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। इसके तहत, अक्षय कुमार को एक अहम किरदार असल ज़िन्दगी में निभाना होगा। उनको अब नगर निगम की तरफ से मुंबई वालों को जागरुक करना होगा।
हाल फिलहाल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के प्रचार में व्यस्त है। साथ ही में, अक्षय अपनी दूसरी फिल्म ‘गोल्ड’ की तैयारी में जुटे हुए है।