Mon. Dec 23rd, 2024

    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए ट्वीट को गलती से लाइक किए जाने की पुष्टि की। अक्षय कुमार ने गलती से लाइक किए जाने के बाद ट्वीट को फिर अनलाइक भी किया था।

    सुपरस्टार ने लिखा, “जामिया के छात्रों के ट्वीट को लाइक किए जाने को लेकर, वह गलती से लाइक किया गया था। मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से लाइक दब गया, और जब मुझे अहसास हुआ, तब मैंने उसे तुरंत अनलाइक किया, मैं ऐसे कृत्यों का समर्थन नहीं करता हूं।”

    हालांकि लाइक किए जाने के तुरंत बाद ही अभिनेता को ट्रोल किया जाने लगा।

    एक यूजर ने लिखा, “उसने जानबूझ कर ऐसा किया, ताकि बाद में उसे लेकर माफी मांग सके और निंदा कर सके। ऐसे लोग बहुत दबाव में हैं, हमें यह समझना चाहिए.. खुलकर बोलो अक्षय कुमार, मैं आपके साथ हूं।”

    वहीं दूसरे ने लिखा, “एक दुघर्टनावश राष्ट्रवादी।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *