प्रभास की बाहुबली- 2 के बाद बॉलीवुड में ऐसी कोई फिल्म नहीं आयी, जिसके कमाई के आकड़ों की गिनती करते करते बॉक्स ऑफिस थक जाये। बॉलीवुड के दोनों खानों, सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी। न तो सलमान की टुबलाइट और न ही शाहरुख़ की जब हैरी मेट सेजल, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल दिखा पायी। अब, अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा से एक्सपर्ट्स की भारी उम्मीदें है। अब सबके मन में एक ही सवाल है कि ‘क्या अक्षय कुमार इस डूबती बॉलीवुड की नाव को उभार पाएंगे?’
बाहुबली-2 ने अपनी रिलीज़ डेट यानी 28 अप्रैल से अब तक, 1700 करोड़ का दुनियाभर में व्यापार कर लिया है। इस फिल्म के रिलीज़ के बाद, बॉलीवुड में कई फिल्में छोटे छोटे बजट में रिलीज़ की गयी, पर कोई फिल्म बाहुबली-2 की भाँति बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पायी।
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट’ 18 करोड़ के बजट में बनी है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म से ट्रेंड एनालिस्ट, तरन आदर्श को भी काफी उम्मीदे है। उन्होंने ट्वीट करके सवाल उठाया कि ‘क्या टॉयलेट: एक प्रेम कथा बॉलीवुड के लिए रक्षक बनके आएगी?’
Post #Baahubali2, the biz has hit rock bottom… Will #ToiletEkPremKatha prove a saviour? Let's hope it bails out the industry.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 8, 2017
अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कभी वो छोटे छोटे शहरों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है, तो कभी जगह जगह शौचालय बनवा रहे है। उम्मीद करते है, यह फिल्म बॉलीवुड से बाहुबली का ग्रहण हटाने में कामयाब हो।