अक्षय कुमार की हालिया फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की ही पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 2 हफ्तों से ऊपर हो गया है, और फिल्म ने रिलीज़ के 11 दिन के भीतर लगभग 117.9 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार कर लिया है।
अक्षय की इस फिल्म ने उनकी पुरानी फिल्मों जॉली एलएलबी-2 और हॉउसफुल-2 को कमाई के आकड़ो में पीछे छोड़ दिया। अक्षय की जॉली एलएलबी-2 ने कुल 117 करोड़ और हॉउसफुल-2 ने 116 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वही, टॉयलेट ने महज़ 11 दिन में 117.9 करोड़ बटोरके जॉली एलएलबी-2 और हॉउसफुल- 2 को रेस से बाहर कर दिया।
अब, देखना यह है कि क्या अक्षय कुमार की टॉयलेट उनकी ‘रुस्तम’ को इस रेस में पछाड़ पायेगी? अक्षय की पिछली फिल्म रुस्तम ने करीब 127.42 करोड़ का व्यापार कर बॉक्स ऑफिस पर एक नया ही रिकॉर्ड कायम किया था । अब, अक्षय की अगली प्रतियोगिता अपनी इस फिल्म से होगी।
अक्षय की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। अक्षय ने अपनी फिल्म के जरिये लोगों को सालों से चल रही खुले में शौच की परम्परा के प्रति जागरूक कराया है। यह फिल्म अक्षय की 20 महीने में पांचवी ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज कर लिया है। टॉयलेट: एक प्रेम कथा साल की सबसे ज़्यादा शुरुआत करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म बन गयी है। यह 2017 की छटी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गयी है।
पिछले हफ्ते, टॉयलेट: एक प्रेम कथा को आयुष्मान खुराना की बरेली की बर्फी से मुकाबला करना पड़ा। बरेली की बर्फी ने अपनी रिलीज़ से 3 दिन में 11.30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। टॉयलेट ने दूसरे सप्ताहांत 19 करोड़ बटोरके बरेली की बर्फी को पीछे छोड़ दिया।
इस सफलता के पीछे के हकदार कोई और नहीं है बल्कि अक्षय कुमार है। अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। कभी, उन्होंने छोटे छोटे शहरो में जाकर लोगों को अपनी खुले में शौच रोकने की मुहीम के बारे में जागरूक किया, तो कभी जगह जगह शौचालय भी बनवाये। स्वच्छता का सन्देश दर्शा रही इस फिल्म को दर्शकों से भी सकारात्मक अनुक्रिया मिली, यह इसकी अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ़ है।