गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक है और सियासत गरमाई हुई है। इस दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पांचवी राष्ट्रीय परिषद् की बैठक जारी है। इस बैठक में पार्टी संस्थापक सदस्यों समेत प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे है। ऐन वक्त पर पार्टी ने कुमार विश्वास का नाम वक्ताओं की सूची में जोड़ दिया है और वह करीब ढाई बजे बोल सकते है।
विश्वास को आरआरएस का एजेंट बताने वाले ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह का निलंबन रद्द किये जाने पर पार्टी में नाराजगी देखी जा रही है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि जब विश्वास राष्ट्रीय परिषद को सम्बोधन करेंगे तो रार सतह पर आ सकती है।
कुमार विश्वास अमानतुल्लाह की वापसी को सियासी प्रपंच बता रहे है। ऐसे में यह बैठक काफी अहम होने वाली है। क्योकि पार्टी का सदस्य होने के नाते कुमार विश्वास भी इस बैठक में शामिल होंगे। पहले कुमार का नाम वक्ताओं की सूची में शामिल नहीं था लेकिन ऐन वक्त पर उनका नाम सूची में जोड़ दिया गया है। इस बैठक में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वक्ताओं कि सूची में केजरीवाल आखिरी स्पीकर होंगे।
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने 11 उम्मीदवारों को उतारा है। बैठक में इन मुद्दों पर खास चर्चा होगी। बैठक में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और जीएसटी-नोटबंदी के प्रभाव पर भी चर्चा होने का अनुमान है।
पार्टी विधायक और प्रवक्ता सौरभ भट्टाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक जब भी हुई है तो देश के तत्कालीन मुद्दों पर चर्चा होती है। जिसका असर जनता को प्रभावित करता है।