Mon. Dec 23rd, 2024
    अंडर 19 विश्वकप भारत ऑस्ट्रेलिया

    न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब 3 फरवरी को भारत का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

    बीसीसीआई के अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि बोर्ड इन बेहतरीन खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए कैश अवॉर्ड की घोषणा की है। उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम को बधाई भी दी है।

    सीके खन्ना ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देते हुए कहा की ‘मैं पूरी भारतीय टीम और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देता हूं। आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों का राहुल ने जिस तरह मार्गदर्शन किया है, वह तारीफ के लायक है। राहुल की वजह से आज हमारे पास बेहतरीन अंडर-19 खिलाड़ी हैं।’ साथ ही बीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा कि, ‘बीसीसीआई इन खिलाड़ियों का सम्मानित करेगी और उन्हें कैश अवॉर्ड भी देगी।’

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुभमान गिल के नाबाद 102 रन की बदौलत भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 29.3 ओवर में मात्र 69 रन पर सिमट गई।

    आपको बता दें भारत की तरफ से इशान पोरेल ने चार, शिवा सिंह और रियान पराग ने दो-दो विकेट झटके। अनुकूल रॉय और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद मूसा ने 67 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है।

    अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये छठा मौका है जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। इसके पहले वो अंडर-19 विश्वकप के 5 फाइनल खेल चुकी थी।